बसपा सुप्रीमो मायावती जी का 15 जनवरी को 68 वां जन्मदिन मनाने को लेकर आज विधानसभा सकलडीहा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने एक बैठक का आयोजन किया, इसकी अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान द्वारा की गई।
सकलडीहा, चन्दौली | आज सन्तोष भारती विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष चंदौली घनश्याम प्रधान द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बसपा सुप्रीमो मायावती जी का 15 जनवरी को 68वां जन्मदिन मनाने के लिए गम्भीरता से रखी गई।
जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहन मायावती जी के जन्मदिन को एक यादगार दिवस बनाया जाय, कुछ इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए जिससे पूरे समाज मे जनकल्याणकारी का संदेश जाय। बसपा पार्टी ने समाज के सभी वर्गों का हित सोचा और कार्य भी किये हैं ।आने वाले लोकसभा चुनाव में चंदौली से बसपा का ही सांसद मिलना चाहिए।
सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने के साथ साथ बसपा पार्टी के मूल उद्देश्यों को भी बताया और लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी को चुनाव जीतने की जोरदार अपील की |
संतोष कुमार भारती ने कहा की निश्चित ही लोकसभा के चुनाव में सकलडीहा विधानसभा से जो भी प्रत्याशी आएंगे, हम सभी लोग मिलकर साथ और सहयोग भी करेंगे और सकलडीहा ही नहीं बल्कि चंदौली से सांसद बनाकर दिल्ली के सदन में भेजने का काम करेंगे |
जिससे बहन कुमारी मायावती जी का हाथ और मजबूत हो | वहीं जिला उपाध्यक्ष राजन खां ने कहा की बहुजन समाज पार्टी में ही सर्वसमाज को सम्मान मिलता है, सम्मान मिलता है |
बैठक में, प्रेम सिंह,ओमप्रकाश राजभर,सन्दीप,राजेश, जगजीवन, राजनाथ, केशव, रविप्रकाश, शैलेष , विमलेश, शैलेंद्र शील बहुत सारे कार्यकता उपस्थित रहे।