सरकार ने यूपी के 34 आईपीएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है| इस सूची में 2010 बैच के 34 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं |
लखनऊ | सरकार ने यूपी के 34 आईपीएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में 2010 बैच के 34 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं | पदोन्नत प्रबंधकों की नियुक्ति का अभी तक उल्लेख नहीं किया गया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह इन प्रमोटेड अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी जायेगी |
इसके लिए आदेश भी जारी किया जायेगा. इन सभी आईपीएस अधिकारियों को डीआइजी रैंक पर प्रोन्नति दी गयी है | जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया उनमें रोहन पी कनव, वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध, राठौड़ किरीट कुमार हरि भाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज शामिल हैं।
शफीक. अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सैना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, रामकिशन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरन यादव, राशिद खान, प्रमोद कुमार तिवारी, एस आनंद, राजीव नारायण रहे। मिश्रा, सुनील कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप गुप्ता, डॉ. ओंकार सिंह का नाम शामिल है।