हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि बड़ी, 15 जनवरी तक करें आवेदन

हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि बड़ी, 15 जनवरी तक करें आवेदन

हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि-20 दिसम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 15 जनवरी, 2024 तक कर दी गयी है। अब इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि बड़ी, 15 जनवरी तक करें आवेदन

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

चंदौली | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि  कि उ०प्र० राज्य हज समिति, 10 ए विधान सभा मार्ग, लखनऊ के पत्र  द्वारा अवगत कराया गया है कि हज यात्रा आनलाईल आवेदन कि अन्तिम तिथि-20 दिसम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 15 जनवरी, 2024 तक कर दी गयी है। 

अब इच्छुक आवेदक वेवसाइट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिनका भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 15 जनवरी, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी, 2025 तक हो।

 हज यात्रा-2024 हेतु आवदेन करने वाले हज यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद में संचालित दों ई-सुविधा केन्द्र / हज फैसिलिटेशन सेन्टर क्रमशः 01-मदरसा मिस्बाहुल उलुम, धानापुर, चन्दौली (फैसिलीटेशन सेण्टर के प्रधानाचार्य श्री मो० खलिद 9889700433, फैसिलीटेशन सेण्टर के प्रभारी मो० सलाम खां 9452302915) 02- सेण्ट अल हनीफ एजुकेशन सेण्टर, सेमरा, पडाव, चन्दौली (फैसिलीटेशन सेण्टर के प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा 9452825111, फैसिलीटेशन सेण्टर के प्रभारी स्वालेहुल हक 8957567025) में हज यात्रा 2024 पर जाने वाले इच्छुक हज यात्री उक्त फैसिलीटेशन सेण्टर पर सम्पर्क कर अपना आनलाईल आवेदन शासन स्तर से निर्धारित तिथि-15.01.2024 तक कर सकते है, तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त फैसिलीटेशन सेण्टर से संपर्क स्थापित कर समस्या का समाधान करा सकते है। 

साथ ही जनपद चन्दौली के हज आवेदक, हज 2024 से सम्बन्धित जानकारी हेतु वाराणसी इम्बारकेशन के अन्तर्गत  गुलाम मोहम्मद, कनिष्ट सहायक, सी०यू०जी० नम्बर-7310103543 पर सम्पर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.