विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में ग्राम सभा रैथा गांव में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी की उपस्थिति और ग्राम प्रधान मोहम्मद इजहार की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल में चौपाल संपन्न हुई।
![]() |
आवास व शौचालय के लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया अपना नाम,विधवा,विकलांग,पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों ने भी अपनी समस्या बताई |
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
विकास खंड धनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रैथा विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में ग्राम सभा रैथा गांव में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में और ग्राम प्रधान मोहम्मद इजहार की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल में चौपाल संपन्न हुई।
चौपाल में पीएम सम्मान निधि, विधवा, विकलांग, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय योजना के लाभार्थियों ने अपना नाम अंकित कराया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे|
संकल्प यात्रा चौपाल में ग्राम सभा के सचिव व प्रधान अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद दिलशेर आए हुए आगंतुकों का स्वागत और सम्मान किया भाजपा पूर्वी मंडल मंत्री अरविंद उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधेश्याम खरवार, नूरुद्दीन, सियाराम पंचायत सहायक जयप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।