शांतनु महाराज की शौर्य कथा 18 दिसंबर को

शांतनु महाराज की शौर्य कथा 18 दिसंबर को

18 दिसंबर को दिन में 12 बजे से शाम 4 बजे तक महान कथा वाचक शांतनु महाराज जी द्वारा भगवन राम की शौर्य कथा सुनाई जाएगी। 

शांतनु महाराज की शौर्य कथा 18 दिसंबर को
जानकारी देते हुए आयोजक संजय सिंह व अरविंद सिंह

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जनपद के बरहनी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुशहा बहोरा रेलवे स्टेशन के पास अनिरुद्ध टेक्निकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टीच्यूट के प्रांगण में 18 दिसंबर को दिन में 12 बजे से शाम 4 बजे तक महान कथा वाचक  शांतनु महाराज जी द्वारा भगव|न राम की शौर्य कथा सुनाई जाएगी।


शांतनु महाराज की शौर्य कथा 18 दिसंबर को

यह जानकारी देते हुए आयोजक संजय सिंह व अरविंद सिंह ने बताया की कथा उपरांत शाम को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर  पर उपेंद्र सिंह,मनीष सिंह,प्रतापनारायण सिंह, विजय , बहादुर सिंह,ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.