18 दिसंबर को दिन में 12 बजे से शाम 4 बजे तक महान कथा वाचक शांतनु महाराज जी द्वारा भगवन राम की शौर्य कथा सुनाई जाएगी।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के बरहनी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुशहा बहोरा रेलवे स्टेशन के पास अनिरुद्ध टेक्निकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टीच्यूट के प्रांगण में 18 दिसंबर को दिन में 12 बजे से शाम 4 बजे तक महान कथा वाचक शांतनु महाराज जी द्वारा भगव|न राम की शौर्य कथा सुनाई जाएगी।