2024 Upcoming Web Series Next Seasons : ओटीटी स्पेस में कई सीरीज ऐसी हैं जिनके अगले सीजनों का इंतजार किया जा रहा है। इनमें पंचायत मिर्जापुर द फैमिली मैन शामिल हैं, पढ़िए पूरी लिस्ट :-
![]() |
2024 में आने वाली वेब सीरीज |
मुख्य बातें :-
2024 में खत्म होगा कई वेब सीरीज के अगले सीजनों का इंतजार
पंचायत 3 की शूटिग पूरी हो चुकी है और अब रिलीज डेट का इंतजार
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार भी हो सकता है खत्म
Entertainments News , नई दिल्ली। ओटीटी स्पेस में कई वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके सीक्वल्स का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में इनके अगले सीजनों का इंतजार खत्म हो जाएगा। वहीं, जो सीरीज 2023 में रिलीज हुई हैं, उनके भी नये सीजन आने की उम्मीद है।
चलिए, आपको बताते हैं कि कौन सी वेब सीरीज के अगले सीजन 2024 में रिलीज हो सकते हैं।
Mirzapur 3
प्राइम वीडियो की इस क्राइम सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। दूसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच जंग दिखाई गई थी। गुड्डू ने मिर्जापुर की गद्दी पर कब्जा कर दिया है। कालीन भैया और मुन्ना को मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था। अब तीसरे सीजन का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि कालीन भैया की वापसी होगी। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
The Family Man 3
प्राइम वीडियो की ही राज एंड डीके निर्देशित वेब सीरीज द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी ने जासूसी संस्था में सीनियर एनालिस्ट का रोल निभाया है। दूसरे सीजन के अंत में तीसरे सीजन का क्लू छोड़ा गया था, जिसके मुताबिक यह कोविड-19 जैसे किसी वायरस की पृष्ठभूमि पर हो सकता है।
Paataal lok 2
प्राइम वीडियो की एक और क्राइम सीरीज पाताल लोक के भी दूसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।इसमें जयदीप अहलावत ने पुलिसकर्मी का किरदार निभाया है, जबकि अभिषेक बनर्जी किलर हथौड़ा त्यागी के रोल में हैं। दोनों ही कलाकारों के लिए यह सीरीज करियर का टर्निंग प्वाइंट रही।
Panchayat season 3
प्राइम वीडियो की इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज के दोनों सीजन हिट रहे और अब कहानी के आगे बढ़ने का इंतजार है। सचिव जी, प्रधान जी और स्थानीय विधायक के साथ टकराव की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है, यह जानने की बेचैनी है। तीसरे सीजन से जितेंद्र कुमार का पहला लुक जारी किया जा चुका है। साल 2024 की शुरुआत में इसकी रिलीज डेट उजागर हो जाएगी।
Farzee 2
शाहिद कपूर ने अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम सीरीज फर्जी के साथ शानदार ओटीटी डेब्यू किया। अभिनेता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फर्जी 2 की प्लानिंग चल रही हैं और उम्मीद है कि 2024 में दूसरा सीजन आएगा। हालांकि, इसके निर्देशक राज एंड डीके ही हैं, द फैमिली मैन के अगले सीजन की तैयारी भी कर रहे हैं।
Kala Paani 2
नेटफ्लिक्स पर काला पानी के दूसरे सीजन की पुष्टि हो चुकी है। इसकी कहानी अंडमान में फैली एक रहस्यमय बीमारी के बारे में है। सीरीज में मोना सिंह, अमेय वाघ, विकास कुमार जैसे सितारों के प्रदर्शन को काफी सराहना मिली।
Ashram 4
बॉबी देओल इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं। एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुए आश्रम में एक धर्मगुरु की भूमिका निभाकर उन्होंने खुद को फिर से स्थापित किया। इसे इतना पसंद किया गया कि पहले तीन सीजंस को खूब सराहना मिली। इसके चौथे सीजन की घोषणा तीसरे सीजन के साथ ही कर दी गई थी। यह इसी साल रिलीज होने वाला था।
Khaki- The Bihar Chapter 2
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया, जबकि क्रिएटर नीरज पांडेय हैं। 'खाकी: द बिहार चैप्टर' की कहानी रियल लाइफ से प्रेरित है। करण टैकर, अविनाश तिवारी और आशुतोष राणा ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
Special ops season 2
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस स्पाइ सीरीज के दूसरे सीजन का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है। केके मेनन के किरदार हिम्मत सिंह को लेकर इसका स्पिन ऑफ सीजन Special Ops 1.5 आ चुका है।
The Zengaburu Curse Season 2
इस फिल्म की कहानी जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भारत की पहली क्लि-फाई सीरीज नील माधब पांडा के निर्देशन में बनी सीरीज थी। सोनी लिव पर रिलीज हुई इस सीरीज के मेकर्स अब दूसरा सीजन जल्द ही टेलीकास्ट करेंगे।
Saas Bahu Aur Flamingo Season 2
सास बहू और फ्लेमिंगो का सीजन 2 डिज्नी + हॉटस्टार पर 2024 में स्ट्रीम किया जाएगा। पहला सीजन आधिकारिक तौर पर 5 मई, 2023 को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। होमी अदजानिया निर्देशित सीरीज में डिम्पल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
Garmee Season 2
सोनी लिव की स्टूडेंट पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज के अगले सीजन का भी इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज में व्योम यादव ने लीड रोल निभाया था। तिग्मांशु धूलिया ने इसका निर्देशन किया था।