अधिशाषी अभियंता विद्युत् वितरण खंड तृतीय के आदेशानुसार 33 KVA कमालपुर -आवाजापुर का तार आरडीडीयस स्कीम के तहत मोंटी कार्लों कम्पनी द्वारा बदला जा रहा है |
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
मुख्य बातें :-
कमालपुर -आवाजापुर 33 केवीए का तार आरडीडीयस स्कीम के तहत मोटी क|र्लो कम्पनी द्वारा बदला जा रहा
सम्बंधित उपकेंद्र की विद्युत् आपूर्ति 15 से 21दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी बाधित
By Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
अधिशाषी अभियंता विद्युत् वितरण खंड तृतीय सकलडीहा राजन कुमार के आदेशानुसार 33 KVA कमालपुर -आवाजापुर का तार आरडीडीयस स्कीम के तहत मोंटी कार्लों कम्पनी द्वारा बदला जा रहा है | इस कारण संबंधित विद्युत् उपकेंद्रकी विद्युत् आपूर्ति दिनांक 15/12/2023से दिनांक 21/12/2023तक दिन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे बाधित रहेगी |
यह जानकारी उपखण्ड अधिकारीविद्युत् कमालपुर डीके पाण्डेय एवं अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डालचंद ने संयुक्त रूप से दी है |