कमालपुर कस्बा में अंधेरा होने से राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था।समस्या को देखते हुए नीरज अग्रहरि पत्रकार ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव रखा था।
![]() |
पत्रकार के प्रस्ताव पर कमालपुर शिव मन्दिर व स्मृति गेट तथा धीना महावीर मंदिर के पास लगा स्ट्रीट लाइट |
क्षेत्रीय जनता सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की कर रही सराहना
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
कमालपुर कस्बा में चिन्हित जगहों व शिवमन्दिर पर तथा धीना बाजार में महाबीर मंदिर चौराहे पर अंधेरा होने से राहगीरो को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था।समस्या को देखते हुए बीते दिनों नीरज अग्रहरि पत्रकार ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से कमालपुर -धीना बाजार में चिन्हित स्थानों व शिवमन्दिर, महावीर मंदिर सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिनारायण अग्रहरि स्मृति गेट के समीप स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव रखा था।
ताकि रात में राहगीरों को आवागमन में सहूलियत मिल सके।वही रात में चोरी की घटना पर भी अंकुश लग जायेगा।समस्या को देखते हुए विधायक ने बाजार में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने का भरोसा दिया था।बीते दिनों विधायक के पहल पर राज्यसभा संसद सदस्य कान्ता कर्दम के सौजन्य से कमालपुर बाजार में दो स्ट्रीट लाइट तथा धीना बाजार में एक स्ट्रीट लाइट लगवाया गया।
इसमें जमुर्खा पुलिया व रामलीला मैदान के समीप स्ट्रीट लाइट लगा था। वही बुधवार को कमालपुर नई बाजार स्थित शिव मंदिर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिनारायण अग्रहरि गेट के समीपधीना बाजार में महावीर मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया गया।शिव मंदिर पर स्ट्रीट लाइट लगने से राहगीरों व श्रद्धालुओं को अब काफी सहूलियत हो जाएगी।विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह व छोटू के देखरेख में कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया।
नीरज अग्रहरि पत्रकार ने कहा कि विधायक के पहल पर चिन्हित स्थानों, नई बाजार स्थित शिव मंदिर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिनारायण अग्रहरि स्मृति गेट पर धीना महावीर मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया गया।इसके लिए कस्बा के व्यापारी व क्षेत्रीय ग्रामीण विधायक के पहल का दिल से धन्यवाद दे रहे है।आने वाले समय में पेट्रोल पंप के समीप सहित अन्य आवश्यक जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम होगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, नीरज अग्रहरि पत्रकार, बीडीसी इमरान अली, अरविंद वर्मा, गणेश अग्रहरि, निकेश जायसवाल, बिनोद अग्रहरि, रितेश पांडेय, छोटू कुमार, अरुण गुप्ता, अनन्त अग्रहरि, दिलीप त्रिशूलिया, शिवजी वर्मा, सिंटू केशरवानी, सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता, लाल बहादुर, धीरज, शैलेश, बाबा जी आदि लोग रहे।