कोतवाली पुलिस के खिलाफ प्रधान संघ ने जताया विरोध, कार्यवाही नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी

कोतवाली पुलिस के खिलाफ प्रधान संघ ने जताया विरोध, कार्यवाही नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी

नईबाजार और कोतावली पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधान संघ सकलडीहा ने सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ राजेश कुमार राय को पत्रक सौपा।

बहरवानी गांव के ग्राम प्रधान ने नईबाजार चौकी पर तैनात सिपाही की शिकायत करने पहुंचे थे कोतवाली

सकलडीहा, चंदौली । नईबाजार और कोतावली पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधान संघ सकलडीहा ने सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ राजेश कुमार राय को पत्रक सौपा। सीओ ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रधान संघ को समझा बुझाकर वापस किया।


प्रधान संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता जेपी चौहान बहरवानी गांव के ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि गांव में दो पक्ष का जमीन को लेकर विवाद था। जिसमे एक पक्ष नईबाजार चौकी पर शिकायत करने गया तो वहां तैनात सिपाही ने जबर्दस्ती बैठाकर दूसरे पक्ष का निर्माण करा दिया था। उसी मामले की जानकारी के लिए  नईबाजार पुलिस चौकी गये हुए थे।


वहां पर तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा मनमानी किये जाने को लेकर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि कोतवाली पुलिस द्वारा प्रधान संघ अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया गया। जिससे नाराज प्रधान संघ के पदाधिकारी सहित विभिन्न गांव के दर्जनों प्रधान ब्लॉक मुख्यायल से सीओ कार्यालय पहुंचे। सीओ को अवगत कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। 


प्रधान संघ ने चेताया कि नईबाजार में तैनात पुलिस कर्मी और कोतवली पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई नही होने पर प्रधान संघ आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेगा। पुलिस के किसी भी बैठक में प्रधान संघ सम्मलित नही होगा। इस बावत सीओ राजेश राय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच की जा रही है। 


इस मौके पर विरोध  प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान, टुनटुन सिंह, विवेक सिंह, आशुतोष सिंह,अश्वनी श्रीवास्तव, संजय यादव, विजय चौहान, अनिल चौहान, अर्जुन मौर्या, रामअशीष मौर्या,राजेश, रमकांता, विनोद खरवार,अमरनाथ पप्पू, देवचंद राम, संजय, मनोज, अरविंद, विरेन्द्र शर्मा, बलवंत मौर्या सहित अन्य प्रधान संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।


नईबाजार चौकी हमेशा रहती विवादों में घिरी


सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार में तैनात सिपाही हमेशा चर्चा में रहती है। पिछले दोनों अवैध वसूली के मामले तत्कालीन एसपी अंकुर अग्रवाल ने चौकी इंचार्ज सहित अन्य के खिलाफ कार्यवाही किया था। इसके बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय जनता भी यहाँ तैनात सिपाही पर हमेशा दुर्व्यवहार का आरोप लगाती रही है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.