यूपी में बीजेपी अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है| सीएम योगी ने लोकभवन परिसर में अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया |
लखनऊ | पूरा देश सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मना रहा है। आज देश अटल जी के कार्यों को याद कर रहा है तो वहीं यूपी में बीजेपी अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर सीएम योगी ने लोकभवन परिसर में अटल जी की प्रतिमा का श्रद्धांजलि अर्पित किया |
सीएम योगी ने कहा कि आज हम सभी अटल जी की जयंती मना रहे हैं. अटल जी की जयंती को हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं | अटल जी ने सुशासन की नींव रखी। हम सभी अटल जी के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2023
अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
सभी को 'सुशासन दिवस' की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/drNu6SB85l
अटल जी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने देश और समाज को नई दिशा दी। साहित्य के क्षेत्र में अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता और नेता मौजूद रहे |