चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत

चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत

ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर समेटे चंदौली जिले में बुधवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा आयोजित की गई।

चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत
सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा का आयोजन

जल ज्ञान यात्रा में स्कूली बच्चों के लिए इस यात्रा में शामिल होना एकदम अलग अनुभव रहा

मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

महेवा पेयजल योजना का भ्रमण किया, पानी टंकी और पम्प हाउस देखे

जल जांच का परीक्षण दिखाने के साथ, जल जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी हुआ

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली 

ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर समेटे चंदौली जिले में बुधवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। 

चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत
सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव का स्वागत करते खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव

स्कूली बच्चों के लिए इस यात्रा में शामिल होना एकदम अलग अनुभव रहा। उन्होंने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को दी जा रही पेयजल सप्लाई देखी। प्लांट पहुंचे बच्चों ने साेलर से चलने वाली पानी टंकी और पम्प हाउस भी देखा।  उनको जब पता चला कि पानी टंकी सोलर ऊर्जा से चलती है तो वो हैरान रह गये।एफटीके महिलाओं ने जल जांच का परीक्षण कर बच्चों को जल उपयोगिता के महत्व बताए।

चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत


 यात्रा का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। स्कूली बच्चों को पेयजल की उपयोगिता बताने के साथ जल जीवन मिशन की महेवा पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को पानी की टंकी और पम्प हाउस दिखाया गया। उनको ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई। सोलर से संचालित इस योजना में हो रही बिजली की बचत और इससे होने वाले फायदे भी समझाए गये।  पेयजल स्कीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया।

चंदौली में सोलर संचालित पम्प हाउस की स्कूली बच्चों ने जानी खासियत

 कार्यक्रम में राकेश कुमार अधिशासी अभियंता ग्रामीण चंदौली, DPMU के जिला समन्वयक डॉ. जगन्नाथ सिंह, बीईओ मनोज कुमार यादव, शिक्षिका नीलम  तिवारी, स्वजन फाउंडेशन लखनऊ ISASM एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, गोविन्द नाथ तिवारी, प्रदीप कुमार जायसवाल, विशाल अग्रवाल,अमरेश कुमार तिवारी, ज्योति भूषण लाल, रामअवध राम, गीता देवी, मदन लाल चौधरी, सहायक अभियंता सीताराम यादव, उदय राज गुप्ता, PDMU , TPI व कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे | 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें