धीना पुलिस ने गैंगेस्टर का 25 हजार के ईनामिया को बुधवार को बभनियाव पोखरा के समीप से गिरफ्तार किया है।
सकलडीहा, चंदौली | धीना पुलिस ने गैंगेस्टर का 25 हजार के ईनामिया को बुधवार को बभनियाव पोखरा के समीप से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी जौनपुर जनपद के जाफराबाद थाने का साहबड़ेपुर गांव का निवासी बताया गया था। इसके खिलाफ धानापुर और कंदवा में विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत है। सीओ कार्यालय में डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय ने पूछताछ के बाद न्यायालय से जेल भेज दिया।
जौनपुर जनपद के जाफराबाद थाने का साहबड़ेपुर गांव का निवासी अरविंद मिश्रा की लम्बे समय से तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सूचना मिली की गैगेस्टर में वांछित आरोपी कमालपुर चौकी के बभनियाव पोखरा के समीप गैगेस्टर मामले में अपने अधिवक्ता से मिलने आया हुआ था। मंदिर के समीप एक चबूतरा पर बैठकर इंतजार कर रहा था।
इसी बीच कमालपुर में मौजूद धीना एसओ को मुखबीर की सूचना गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार के ईनामियों को धरदबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी में बताया कि अधिवक्ता के माध्यम से गैंगेस्टर मामले में आत्म सर्मपण के लिये कचहरी जाने के लिये मंदिर पर इंतजार कर रहा था।
इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धीना के साथ धानापुर और कंदवा थाने में विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी टीम में धीना एसओ रमेश यादव, सिपाही विपिन यादव व अभय पासवान रहे।