डीएम निखिल टी. फुंडेने ने विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन की बैठक , दिए कड़े निर्देश

डीएम निखिल टी. फुंडेने ने विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन की बैठक , दिए कड़े निर्देश

डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा, गोवंश आश्रय केंद्रों के निर्माण एवं गौवंश के संरक्षण आदि विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए | 

डीएम निखिल टी. फुंडेने ने विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन की बैठक में दिए कड़े निर्देश

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा, गोवंश आश्रय केंद्रों के निर्माण एवं गौवंश के संरक्षण, आंगनवाड़ी केन्द्र पर हॉट कुक्ड (गर्म भोजन वितरण) एवं गांव में खेल के मैदान आदि विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए | 

 विभिन्न मुद्दों पर सम्बंधित विभागों के साथ ऑनलाइन की बैठक, निर्देश भी दिए और डॉट भी पिलाई 

1-जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों को भागीदारी करने के निर्देश दिए गए | 

2-सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए  जिस गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित होनी है | उससे पूर्व ग्रामवासियों को सूचना दी जाए  | जिससे वे अपने आवश्यक कागजात/पेपर तैयार रखें और मौके पर ही उन्हें योजनाओं का दिया जाए स्वीकृति पत्र | 

3- विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डे ऑफिसर एवं संबंधित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए तो की जाएगी कड़ी कार्यवाही | 

4- प्रत्येक ब्लॉक में अस्थाई गो आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लेने के दिए गए कड़े दिशा निर्देश | 

5-सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ कर गो आश्रय स्थलों में संरक्षित करने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज हुए और इस मामले में खराब प्रदर्शन को लेकर नौगढ़ के बीडीओ एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को एडवर्स एंट्री देने के दिए निर्देश | 

डीएम निखिल टी. फुंडेने ने विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन की बैठक में दिए कड़े निर्देश

6-सभी गोआश्रय स्थलों में गो वंशों के ठंड से बचने हेतु समुचित व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश | 

7-आंगनवाडी केंद्रों पर हॉट कुक्ड (गर्भ भोजन) दिए जाने की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नाराज | 

8-बर्तन खरीद एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई तत्परता से पूर्ण न किए जाने पर जिला प्रोग्राम अधिकारी को शोकाज नोटिस देने के दिए निर्देश | 

9-जनपद में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर डीपीओ एवं बीडीओ को कल स्थलीय निरीक्षण करने के दिए निर्देश | 

10-गांव में खेल के मैदान को लेकर  समतलीकरण आदि की कार्रवाई 10 दिसंबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश | 

11-269 खेल के मैदानों 10 दिसंबर तक हो जायेंगे तैयार | 

12-सभी गांव में वितरित हुए खेल के किट के बारे में ग्रामवासियों को दी जाए जानकारी जिससे उसका सदुपयोग हो सके सुनिश्चित | 

13-  निर्माणाधीन योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए  संबंधित अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी एवं निरीक्षण करने के दिए गए निर्देश | 

14-जल जीवन मिशन के कार्यों पर ग्राम पंचायतों को निगरानी रखने के दिए गए निर्देश | 

ad-




➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |