रात्रि में दुकान बंद कर रात्रि 10:00 बजे जाते समय ग्राम टडिया काली जी मंदिर के पास निखिल सिंह अपने दो साथियों के साथ दुकान की बिक्री का 38000/- नकद, एक मोबाईल फोन व पर्स छीन लिया गया।
सेल्समैन से लूटी की गई नकदी, मोबाइल, सहित घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
07.12.2023 को वादी रमेश गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी धनेजा, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली द्वारा थाना बबुरी पर तहरीर दिया गया कि वादी परनपुरा चट्टी पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्स मैन हूं। रात्रि में दुकान बंद कर रात्रि 10:00 बजे जाते समय ग्राम टडिया काली जी मंदिर के पास निखिल सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह उर्फ गरीबन सिंह अपने दो साथियों के साथ दुकान की बिक्री का 38000/- नकद, एक मोबाईल फोन व पर्स छीन लिया गया। और धमकी देते हुए भाग गए।उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना बबुरी पर मु.अ.सं. 134/23 धारा 394/323/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
गिरफ्तारी विवरण
10 दिसंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बबुरी, अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण अभियुक्त
1- निखिल सिंह उर्फ आयुश सिंह पुत्र अशोक प्रकाश सिंह उर्फ गरीबन सिंह निवासी ग्राम धनेजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष ,2-रिशभ सिंह उर्फ चिन्टू पुत्र उधम सिंह निवास सिरकुटिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली उर्म 23 वर्ष,3- शिवम चौबे पुत्र लक्ष्मी नारायण चौबे निवासी ग्राम सिरकुटीया थाना व जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्षको स्टेशन रोड मुगलसराय से रविवार को समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की तलाशी के दौरान के लूट का माल 14440/ रु0 नगद, एक लूट का मोवाईल, तीन देशी तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया। वादी से लूटे गये ATM व मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर गुगल पे, पेटीएम, Q.R. कोड के द्वारा कुल 35780 रूपये निकाल लिया गया है। जिससे आधार पर मुकदमे में धारा 411/427 भा0द0वि0 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 66D आई.टी. एक्ट की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
● लूट का माल 14440/ रु0 नगद
● एक लूट का मोवाईल बिना सिम के माडल VIVO- V29
● तीन देशी तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
I. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी
II. उ0नि0 मधुसूदन राय
III. उ0नि0 श्री विद्यासागर
IV. हे0का0 अखिलेख सिंह
V. का0 चन्द्रशेखर यादव
VI. का0 शैलेश यादव
VII. का0 दुर्गेश कुमार