लोकसभा का चुनाव 2024 नजदीक आते देख बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और नेताओं ने पिछड़ों , दलितों को अपने पाले में करने के लिए डोरे डालने शुरू कर दिए हैं |
अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन, तो ओपी राजभर की शोषित वंचित रैली, संजय निषाद का मछुआ आरक्षण यात्रा शुरू
लखनऊ | लोकसभा का चुनाव 2024 नजदीक आते देख बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और नेताओं ने पिछड़ों , दलितों को अपने पाले में करने के लिए डोरे डालने शुरू कर दिए हैं | अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन, तो ओपी राजभर शोषित वंचित रैली, संजय निषाद मछुआ आरक्षण यात्रा शुरू की है |अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन की शुरुआत की गई है | जिसके तहत कानपुर, बहराइच, प्रतापगढ़, अयोध्या, रामपुर में कार्यक्रम हुए | वहीं संजय निषाद ने मछुआ आरक्षण को लेकर यात्रा शुरू कर दी है
ओपी राजभर भी शोषित वंचित रैली की शुरुआत कर चुके हैं | दलित, अल्पसंख्यक सम्मेलन भी कराने में ओपी राजभर जुट गए हैं | वे 13 जनवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में बड़ी रैली करेंगे |
लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए सभी दल तैयार हो गए हैं | वहीं कहा जाता है कि बीजेपी के ये सहयोगी दल मनचाही सीट पाने की कोशिश में लग गए है| BJP के सभी सहयोगी दल अपनी सक्रियता बढ़ाने में जुटे हुए हैं | उनका निशाना पिछड़ा और दलित वर्ग के वोटर हैं |
वैसे कहा जा जाता है कि ये वहीं पार्टियां है जो पिछड़ों व दलितों के हितों के सवाल को उठाने की जगह बीजेपी के सामने खामोश हो जाते हैं | यहां तक कि जाति जनगणना के सवाल को कभी भी गंभीरता से बीजेपी के सामने नहीं रखे और आज वोट के लिए रैलियां व यात्राएं निकालने लगे हैं |