पिछड़ों- दलितों को लुभाने के लिए यात्रा, रैलियां निकालने में जुटे बीजेपी के सहयोगी दल

पिछड़ों- दलितों को लुभाने के लिए यात्रा, रैलियां निकालने में जुटे बीजेपी के सहयोगी दल

लोकसभा का चुनाव 2024 नजदीक आते देख बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और नेताओं ने पिछड़ों , दलितों को अपने पाले में करने के लिए डोरे डालने शुरू कर दिए हैं |

पिछड़ों- दलितों को लुभाने के लिए यात्रा, रैलियां निकालने में जुटे बीजेपी के सहयोगी दल

अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन, तो ओपी राजभर की शोषित वंचित रैली, संजय निषाद का मछुआ आरक्षण यात्रा शुरू

लखनऊ | लोकसभा का चुनाव 2024 नजदीक आते देख बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और नेताओं ने पिछड़ों , दलितों को अपने पाले में करने के लिए डोरे डालने शुरू कर दिए हैं | अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन, तो ओपी राजभर शोषित वंचित रैली, संजय निषाद मछुआ आरक्षण यात्रा शुरू की है |

अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में मंडल सम्मेलन की शुरुआत की
गई है | जिसके तहत कानपुर, बहराइच, प्रतापगढ़, अयोध्या, रामपुर में कार्यक्रम हुए | वहीं संजय निषाद ने मछुआ आरक्षण को लेकर यात्रा शुरू कर दी है
ओपी राजभर भी शोषित वंचित रैली की शुरुआत कर चुके हैं | दलित, अल्पसंख्यक सम्मेलन भी कराने में ओपी राजभर जुट गए हैं | वे 13 जनवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में बड़ी रैली करेंगे |

लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए सभी दल तैयार हो गए हैं | वहीं कहा जाता है कि बीजेपी के ये सहयोगी दल मनचाही सीट पाने की कोशिश में लग गए है| BJP के सभी सहयोगी दल अपनी सक्रियता बढ़ाने में जुटे हुए हैं | उनका निशाना पिछड़ा और दलित वर्ग के वोटर हैं |

वैसे कहा जा जाता है कि ये वहीं पार्टियां है जो पिछड़ों व दलितों के हितों के सवाल को उठाने की जगह बीजेपी के सामने खामोश हो जाते हैं | यहां तक कि जाति जनगणना के सवाल को कभी भी गंभीरता से बीजेपी के सामने नहीं रखे और आज वोट के लिए रैलियां व यात्राएं निकालने लगे हैं |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.