पटवा समाज को राजनीतिक और समाजिक पहचान की जरूरत: संजीव

पटवा समाज को राजनीतिक और समाजिक पहचान की जरूरत: संजीव

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से चार दिवसीय जनजागरण रथ यात्रा रविवार से शुरू है। रविवार को पड़ाव से देर शाम बबुरी,चंदौली से सकलडीहा पहुंचने पर पटवा समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। 

पटवा समाज को राजनीतिक और समाजिक पहचान की जरूरत: संजीव
फोटो: सकलडीही में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास पर सम्मानित करते हुए समाज के लोग

मुख्य बातें :-
बबुरी,चंदौली से सकलडीहा पहुंचने पर पटवा समाज के लोगों ने जोरदार किया स्वागत 
वाराणसी से 12 सौ किलोमीटर का विभिन्न जनपदों में जन जागरण रथ यात्रा शुरू
शैक्षिक व सामाजिक अधिकार को पहचान को लेकर पटवा समाज लामबंद

सकलडीहा, चंदौली | अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से चार दिवसीय जनजागरण रथ यात्रा रविवार से शुरू है। रविवार को पड़ाव से देर शाम बबुरी,चंदौली से सकलडीहा पहुंचने पर पटवा समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद पटवा के नेतृत्व में समाज के लोगों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जनजागरण रथ यात्रा गाजीपुर मऊ देवरिया सहित विभिन्न जनपदों के लिये रवाना हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में लोग देर रात तक जनजागरण रथ यात्रा का स्वागत में जुटे रहे।

जनजागरण रथ यात्रा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय देववंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास से पूरे देश में सर्व समाज का डंका बज रहा है। इसी उद्देश्य से देववंशी पटवा समाज राजनीतिक और सामाजिक व शैक्षिक अधिकार को लेकर पूरे प्रदेश में चार दिवसीय जनजागरण रथ यात्रा शुरू किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आग्रह है कि पटवा समाज लम्बे समय से देश और राज्य की सेवा में जुटा हुआ है। लेकिन सामाजिक भागीदारी से बहुत पीछे है।

 वही राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा नेकहा कि पटवा समाज यूपी ही नही देश के हर प्रदेश में सामाजिक ताना बाना के साथ राष्ट्र और देश हित के लिये कार्य करता आ रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीशगढ़ समाज के लोगों ने भारी जीत दिलाया है। अब यूपी में पटवा समाज सामाजिक पहचान के साथ समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले स्वजातियों के विकास को लेकर लामबंद है। 

पटवा जन जागरण रथ यात्रा के माध्यम से सामाजिक चेतना के साथ राजनीतिक भागीदारी को लेकर एकजुट है। समाज को पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटवा समाज का विकास संभव है। 

पटवा समाज को राजनीतिक और समाजिक पहचान की जरूरत: संजीव

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा,संरक्षक आरके सिंह देववंशी,डा. सागर,प्रमोद देववंशी, बिजय बहादूर पटवा, आनंदी पटवा, शिवरतन पटवा,यशोदानंदन,विरेन्द्र, मनोज पटवा, विनोद पटवा,टीएन पटवा,हरिश्चन्द्र पटवा,बुद्धु पटवा,नागेश, मुकेश,विक्रम पटवा,बिजय बहादूर, विजय गुप्ता,गणेश पटवा,आकाश देववंशी,अशोक पटवा, कृष्णा पटवा,अखिलेश पटवा, मिथिलेश, लालजी,दिलीप पटवा आदि मौजूद रहे।

जनजागरण को केन्द्र और प्रदेश सरकार के मंत्री ने दिया शुभकामना

पटवा समाज की चार दिवसीय जनजागरण रथ यात्रा को केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडेय, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,विधायक पीएन सिंह यादव,विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला,विधायक शलभ मणित्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह  सहित अन्य जनप्रतिनिधि और व्यापारी नेताओं ने शुभकामना व  समर्थन किया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.