शोहदा आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर मोबाइल पर तेज आवाज में भोजपुरी अश्लील गाने सुन रहा था। जिससे आने- जाने वाली महिलाएं व लड़कियां असहज महसूस कर रही थी ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग किया जाने हेतु दिये गये आदेश -निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना की एन्टी रोमियों टीम, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिपरी तिराहा/मोड पहुँची तथा प्र0नि0 धीना भी मय हमराहियान के पिपरी तिराहा पहुँचे, देखा कि एक लड़का, आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर मोबाइल पर तेज आवाज में भोजपुरी अश्लील गाने सुन रहा था। जिससे आने- जाने वाली महिलाएं व लड़कियां असहज महसूस कर रही थी । तत्काल पुलिस टीम लड़के को लेकर थाने आई तथा उसके विरुद्ध निवारक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता मनचला–
1. विद्यासागर उर्फ अमृत सागर उर्फ साधू पुत्र शिवपूजन राम निवासी ग्राम भैंसा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष
एन्टी रोमियों पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 शिवशंकर सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
3. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
4. म0का0 नीलम मिश्रा थाना धीना जिला चन्दौली
5. म0का0 अनुराधा सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली