राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर मानक के अनुसार हो रही धान की खरीद : वंदना सिंह

राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर मानक के अनुसार हो रही धान की खरीद : वंदना सिंह

राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर क्षेत्रीय किसानों का धान  डस्टर पर झड़ाई करने के पश्चात नाप तौल  सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर वंदना सिंह स्वयं उपस्थित हो किसानों के समक्ष करवा रही थीं । 

राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर मानक के अनुसार हो रही धान की खरीद : वंदना सिंह
राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर मानक के अनुसार हो रही धान की खरीद : वंदना सिंह 

क्षेत्रीय किसानों ने राजकीय धान केंद्र हिंगुतर गढ़ पर धान खरीद पर किसी भी तरह की कटौती से किया इंकार

केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों के नंबरिंग आने पर फोन करके धान क्रय हेतु आता है बुलावा 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

 विकास खण्ड धानापुर अंतर्गत स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र हिंगुतर गढ़ पर मंगलवार को क्षेत्रीय किसान राजीव सिंह ,अमरनाथ ,खादुबहादुर सिंह , ‌सदानंद सिंह आदि किसानों  का धान   डस्टर पर झड़ाई करने के पश्चात नाप तौल  सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर वंदना सिंह स्वयं उपस्थित   रहकर किसानों के समक्ष करवा रही थीं । 

मौके पर उपस्थित किसान राजीव सिंह ने बताया कि धान मानक के अनुसार होने पर किसी भी प्रकार कि कोई कटौती नहीं हो रही है  और न ही किसी प्रकार की  परेशानी है। पहले नम्बर लगता है और टोकन मिलता है। ‌जिन किसानों  का नम्बर आता है SMI साहब द्वारा फोन करके बुलाया जाता है। धान कम्प्यूटर कांटे से तौल की जाती है।
 धान खरीद के पश्चात भुगतान हेतु पास मशीन पर अंगूठा लगवा दिया जाता है । मौके पर उपस्थित सीनियर मार्केटिंग बंदना सिंह ने स्वयं किसान ‌का पंजीकरण प्रपत्र की सत्यापित कापी के अनुसार पास मशीन से अंगूठा लगवाने की बात कह रही थीं। मौके पर उपस्थित सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर वंदना सिंह ने बताया  धान 17% नमी तथा साफ सफाई  किसी भी प्रकार कि कोई कटौती नहीं है ,न हीं किसी किसान को परेशान करना हमारा स्वभाव है। वहीं पर एक किसान की झरायी के पश्चात तौल हो रही थी ।

सबसे अच्छी व्यवस्था मौके पर देखने को मिली और पूछने पर मालूम हुआ कि जिन किसान का धान मानक के अनुसार है वहीं किसान अपना धान क्रय केंद्र पर ले जा रहे हैं जिससे ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.