सार्वजनिक जगहों पर छह स्ट्रीट लाइटें लगने से कस्बा कमालपुर जगमगाया, लोग खुशी से झूमे

सार्वजनिक जगहों पर छह स्ट्रीट लाइटें लगने से कस्बा कमालपुर जगमगाया, लोग खुशी से झूमे

ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने बताया कि ग्राम सभा स्तर से कुल कस्बे में विभिन्न जगहों पर कुल 175 लाइटें लगवाई जा चुकी हैं | 

➧ ग्राम प्रधान व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष की मांग और विधायक सैयदराजा के प्रयास की  की जा रही सराहना 

 ➧ ग्राम सभा का विकास करना मेरी सर्वोच प्राथमिकता : सुदामा जायसवाल

By- Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली |

विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कस्बा कमालपुर में चट्टी चौराहों रास्तों पर रात्रि में अंधेरा छा जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी और चोरी हो जाने के भय को देखते हुए ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने आधा दर्जन स्ट्रीट लाइट की डिमांड अपने लेटर पैड पर लिखकर सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिंह के समक्ष रखी थी, जिस पर विधायक सुशील सिंह के प्रयास से माननीया सांसद सदस्य भारत सरकार श्रीमती कांता कर्दम जी के सौजन्य से कुल छह स्ट्रीट लाइट चट्टी चौराहों सार्वजनिक जगहों पर लगा दिए जाने से कस्बा जगमगा उठा है | ऐसे लेकर कस्बावासियों में हर्ष व्याप्त है |



लोगों द्वारा ग्राम प्रधान के डिमांड और विधायक सैयदराजा जी के प्रयास की सराहना की जा रही है | ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने बताया कि ग्राम सभा स्तर से कुल कस्बे में विभिन्न जगहों पर कुल 175 लाइट लगवाई जा चुकी हैं  | यह भी छह  लाईटों का रख रखाव ग्राम पंचायत स्तर से होता रहेगा |मेरा प्रयास ग्राम सभा के विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता में है |



➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |