एडीजे ज्ञान प्रकाश शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि ने कहा, - "आत्मिक रूप से हर व्यक्ति को जन सेवा की भावना अपने अंदर आत्मसात करनी चाहिए, तभी मानव समाज का सही मायने में कल्याण होता रहेगा। "
![]() |
फोटो -अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ |
समारोह में आये सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
पूर्व उप जिला अधिकारी लल्लन राम ने कहा, ' मानव सेवा की एक मिसाल है हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट '
हर व्यक्ति को सेवा भाव से समाज के अपवंचित लोगों की मदद करनी चाहिए: बीईओ सकलडीहा अवधेश राय
पूर्व जिला शोध अधिकारी स्वास्थ्य विभाग विद्युत प्रकाश ने कहा, " हम ट्रस्ट के आभारी हैं जो लगातार इस यज्ञ रूपी कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर प्रदान करता आ रहा "
सकलडीहा, चंदौली । नर की सेवा करना ही नारायण की सेवा हो जाती है। इसलिए सभी व्यक्तियों को जन सेवा में आगे आना चाहिए। ये बातें रविवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज सभागार में गत वर्ष की भांति इस साल भी सामाजिक संस्था हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित गरीब असहयों में कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की ।
एडीजे माननीय शुक्ल ने कहा कि आत्मिक रूप से हर व्यक्ति को जन सेवा की भावना अपने अंदर आत्मसात करनी चाहिए, तभी मानव समाज का सही मायने में कल्याण होता रहेगा। क्योंकि, जब तक व्यक्ति के अंदर संवेदना जागृत नहीं होगी तब तक वह दूसरे की पीड़ा और जरूरत को नहीं समझ सकता है ।
![]() |
कंबल वितरित करते एडीजे चंदौली, फोटो-pnp |
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आए पूर्व उप जिला अधिकारी लल्लन राम ने कहा कि सामाजिक संस्था हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट लगातार 20 वर्षों से गरीबों असहयों की पीड़ा को महसूस करते हुए ठंड के मौसम में उन्हें कंबल देने का पुनीत कार्य कर रही है। जो मानव सेवा की एक मिसाल है। वही खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश राय ने कहा कि हर व्यक्ति को सेवा भाव से समाज के अपवंचित लोगों की मदद करनी चाहिए, तभी यह समाज पूर्ण रूप से चलता रहेगा।
समारोह में पूर्व जिला शोध अधिकारी स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के विद्युत प्रकाश ने कहा कि हम ट्रस्ट के आभारी हैं जो लगातार इस यज्ञ रूपी कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर प्रदान करता आ रहा है। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान 210 लाभार्थियों को कंबल वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक हंसू राय द्वारा समारोह में आये सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर विधिवत प्रकाश डाला।
इस दौरान संस्था की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, न्यायपालिका से अमित कुमार दुबे, सुरेंद्रकांत मिश्रा एडवोकेट, वैद्य हीरामन, आलोक यादव, कृष्ण कुमार सेठ, राजेश कुमार चौहान, प्रवीण कुमार, महेंद्र प्रताप गोडसे, यशवंत सिंह, विनीत मिश्रा, राम औतार, सुधा राय सहित अन्य लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस.के. लाल और संचालन श्रवण कुमार ने की।