डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के चलते यह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। जिन मार्गों पर डायवर्जन किया गया है, वहां आपातकालीन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है।
![]() |
लखनऊ में सुबह से लागू होगा ये डायवर्जन, 30 दिसंबर को रामनगरी जाएंगे पीएम मोदी |
➧शुक्रवार शाम 12 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जाएगी. जो 30 दिसंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा
लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे | इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ में सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी किया गया है | इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के चलते यह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर डायवर्जन किया गया है, वहां आपातकालीन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह रास्ता हाईवे बसों के लिए भी होगा।
यह व्यवस्था शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगी
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि आज शाम 12 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जाएगी. जो 30 दिसंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा.
सीतापुर रोड से अयोध्या रूट पर जाना संभव नहीं होगा
संशोधित समझौते के अनुसार, सीतापुर रोड से आने वाली बसें, बड़े एवं भारी वाहनों को बाराबंकी अयोध्या की ओर जाने पर रोक रहेगी, बल्कि ये वाहन भिटौली तिराहा, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, रोड कुर्सी, बेहटा चौराहा, किसान पथ से होकर गुजरेंगे। . सुल्तानपुर रोड से आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
ऐसे गुजरेंगे कानपुर से आने वाले वाहन
वहीं, कानपुर की ओर से आने वाली बसें, बड़े और भारी वाहनों को बाराबंकी अयोध्या की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा; इसके स्थान पर यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
लखनऊ से बाराबंकी होकर गुजरेंगे वाहन
लखनऊ से जनपद बाराबंकी होते हुए जनपद बस्ती, जनपद सन्त कबीर नगर, जनपद गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को जनपद अयोध्या से होकर गुजरना प्रतिबन्धित रहेगा; बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से गोण्डा जनपद होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।