यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है | वहीं राजधानी लखनऊ में कहीं धूप और कहीं छांव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने 20 जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है।
![]() |
Today Weather : चंदौली सहित यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट |
लखनऊ। यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है | वहीं राजधानी लखनऊ में कहीं धूप और कहीं छांव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया की 20 जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि यहां लखनऊ में शाम तक मौसम में चेंज देखने को मिल सकता है। आज शुक्रवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हुई है। जबकि बीते 24 घंटे के दौरान यूपी में बरेली सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री कुशीनगर का दर्ज किया गया, जो सूबे में सबसे अधिक रहा।
इन जिलों में हुआ है अलर्ट
प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सीतापुर और हरदोई जिले हैं | इन जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है |