जल - जीवन मिशन अंतर्गत नामित आई0ई0सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन ने आयोजित किया ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम

जल - जीवन मिशन अंतर्गत नामित आई0ई0सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन ने आयोजित किया ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम

जल जीवन मिशन के अंतर्गत आई0ई0सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | 

जल - जीवन मिशन अंतर्गत नामित आई0ई0सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन ने आयोजित किया ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता हेतु नामित आई0ई0सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायतों में लोगों को स्वच्छता, शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल के लाभ, दूषित जल से होने वाली जल जनित वीमारियों के प्रति एवं वी डब्लूएससी के सदस्यों को उनके कार्यों एवं उनके दायित्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

  संस्था की टीमों द्वारा विकास खण्ड चहनिया की ग्राम पंचायत, कांवर,पूरा सोनहुला,सेमरा,हिनौता,चहनिया आदि में जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में  जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के आई0एस0ए0 एवं आई0ई0सी0 कोऑर्डिनेटर श्री पारस जयसवाल द्वारा प्रतिभाग कर कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। 

 ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की इस स्वप्निल योजना से सभी को हर में ही टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा, जिससे सभी का जीवन सरल होगा। जल जांच हेतु नामित महिलाओं को कहा कि आप पेयजल श्रोतों की जांच कर लोंगो को शुद्व पेयजल के प्रयोग हेतु जागरूक करें।

आई0एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर ने लोगों को जल संरक्षण, जल संचयन, जल कर , शुद्ध पेयजल के प्रयोग, जल जांचकर पोर्टल में अपलोड करने पर जल जांच हेतु नामित महिलाओं को प्रति जांच 20 रुपये अधिकतम 400 रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाने की जानकारी दी।  

 कार्यक्रम में स्वजन फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर भारत सिंह राजपूत एवं ट्रेनर महेंद्र सिंह, के साथ संस्था से डी0पी0सी0 प्रतीक वर्मा ब ए0डी0पी0सी हर्षित मौर्य, अंकुर रावत, आदित्य यादव एवं ग्राम प्रधान , जल जांच हेतु नामित महिलाएं, तथा ग्रामीण उपस्थित रहे


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |