सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव में सोमवार को दोपहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया की सुनने वालों का रूह कांप गया।
➧पिता का शव निकला , बेटे की लाश ढूढ़ने में जुटे गोताखोर
➧मानसिक रूप से विक्षिप्त हुए पिता ने ऐसा उठाया खौफनाक कदम
सकलडीहा, चंदौली | स्थानीय सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव में सोमवार को दोपहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया की सुनने वालों का रूह कांप गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत विशुनपुर निवासी मृतक मृत्युंजय सिंह पारिवारिक विवाद कलह से अवसादग्रस्त के कारण इकलौते छः वर्षीय पुत्र प्रबल सिंह को छत से नीचे फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीण जब उसको हॉस्पिटल ले जाने लगे तो, उसने ग्रामीणों को भगा दिया और स्वयं पुत्र को लेकर अस्पताल के लिये निकला था।
इस दौरान गांव के बाहर खेत में कुआं देखकर पुत्र के साथ उसने कुएं में छलांग लगा ली। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने जब यह देखा तो वह चिल्लाने लगे, चिल्लाते हुए ग्रामीणों को सूचना दी गई। सूचना पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया दिया।
हालांकि लगभग घंटे भर बिताने के बाद मृतक पिता मृत्युंजय सिंह का शव बाहर निकाल दिया गया है लेकिन अभी छह वर्षीय पुत्र का शव कुएं में पुलिस प्रयासरत है | ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दो शादी हुई थी दूसरी पत्नी से पांच लड़कियों के बाद एक पुत्र हुआ था।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के साथ शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे काफी मशक्कत के बाद पुत्र के शव का पता न चलने पर गोताखोरों को भी बुलाया गया और वे बेटे के लाश को ढूढ़ने में जुट गए ।