सकलडीहा व अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में 08 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के सकलडीहा व अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में 08 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
सभी अभियुक्तगण थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के निवासी हैं व बावरिया गिरोह के सदस्य हैं जो जनपद चन्दौली, शाहजहाँपुर, आजमगढ़ व बिहार प्रान्त के कई जनपदों में चोरी, लूट व डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण विगत कुछ दिन पूर्व थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचफेड़वा में एक दुकान/मकान में चोरी के दौरान मकान मालिक के जगने पर मकान मालिक को घायल कर दिया गया था व थाना सकलडीहा अन्तर्गत आभूषण के दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्तगण सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन के पास झुग्गी, झोपड़ी डालकर रह रहे थे तथा जनपद में कई स्थानों पर सामान बेचने के बहाने दिन में रेकी कर रात्रि में घटनाओं को अंजाम देते थे।
अभी तक पूछताछ में इनके द्वारा थाना बबुरी, अलीनगर व सकलडीहा के अन्तर्गत किये गये चोरी की घटनाओं का पता चला है। अभियुक्तों के कब्जे से 8 देशी तमंचा, 7 खोखा कारतूस, 9 जिन्दा कारतूस व सेंध मारने के औजार बरामद हुए है।
मुठभेड़ के दौरान घायल 08 अभियुक्तों को चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।