दीवाल में सेंध लगा आभूषण दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान व नकदी चोरी

दीवाल में सेंध लगा आभूषण दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान व नकदी चोरी

नईबाजार पुलिस चौंकी के समीप राधे आभूषण की दुकान में पीछे से दीवाल काटकर दुकान में घुसे चोर आलमारी में रखे लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सोना व चांदी के साथ नकदी चुरा ले गए। 

दीवाल में सेंध लगा आभूषण दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान व नकदी चोरी

नवम्बर माह में भी चोरी की हुई थी कई घटनाएं, चोर पुलिस की पकड़ से दूर,रात्रि गश्त में पुलिस की ढिलाई 

सकलडीहा, चंदौली।मंगलवार की रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार पुलिस चौंकी के समीप राधे आभूषण की दुकान में पीछे से दीवाल काटकर दुकान में घुसे चोर आलमारी में रखे लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सोना व चांदी के साथ नकदी चुरा ले गए। 

घटना की जानकारी बुधवार की सुबह होने में व्यापारियों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना देने पर पाकर  मौके पर पहुंची नईबाजार पुलिस ने जांच पड़ताल कर तहरीर लेकर लौट गई। 

इधर, व्यापारियों ने का आरोप लगाया है कि अगर पुलिस रात्रि में गश्त करती तो चोरी की घटना नहीं घटी होती। वहीं बीते नवम्बर माह में भी चतुर्भजपुर बाजार में आभूषण की दुकान में चोरी हुई थी जिसका कोतवाली पुलिस अब तक खुलासा नहीं सकी।  इसके पहले भी कैलाश राजभर के घर में घुसे चोर बेशकीमती सामान उठा ले गए थे।


मिली जानकारी के अनुसार महेसुआ गांव निवासी संतोष कुमार सेठ की नईबाजार में राधे आभूषण नाम से दुकान है। जिसको वह मंगलवार शाम को बंद कर अपने घर पर चले गए। बीती रात चोरों ने पीछे से दीवाल काटकर दुकान में घुस गए और आलमारी को तोड़कर उसमें रखा पांच किलोग्राम चांदी व 100 ग्राम सोने के साथ आलमारी में रखा नकदी भी चुरा भी उठा ले गए थे। 

घटना के बारे में दुकानदारों को बुधवार को सुबह हुई जिसके बाद आसपास की भीड़ जुट गयी। फिर 112 पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुंची नईबाजार चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल कर तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।  व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि अगर चौकी पुलिस रात्रि में गश्त करती तो चोरी की घटना नहीं होती। इस मामले में व्यापारियों ने चंदौली पुलिस के  प्रति नाराजगी जताई है। 

बीते 16 नवम्बर को  बरठी गांव निवासी रामेश्वर सेठ की चतुर्भजपुर बाजार में रामज्वेलर्स आभूषण से चोरों ने छत की निचली वाली दीवाल को काटकर दुकान में घुस कर आलमारी में रखा 15 हजार नकदी, 3 किलो चांदी व 50 ग्राम सोने के आभूषण भी चुराया था। 

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका था। घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत का मौहाल बना हुआ है। वे पुलिस रवैए को लेकर आक्रोशित हैं। 

इस बावत सीओ रघुराज ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है और चोरी की घटना को रोकने व चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जायेगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें. |