सकलडीहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस टीम ने 74 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जनपद के सकलडीहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस टीम ने 74 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस गांजे की कीमत तकरीबन साढ़े ग्यारह लाख बताई जा रही है। पुलिस के इस गुड वर्क से खुश होकर डीआईजी वाराणसी ने 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह व अन्य पुलिस टीम ने बड़ा गुड वर्क किया है । टीम ने अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़ा गया शातिर तस्कर उड़ीसा से कम दाम में गांजा लाकर चंडीगढ़ में बिक्री करता था । उसका नाम अजय पटेल है। यह
यह तस्कर हर राज्य और टोल के लिए अलग अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था। तस्करी के लिए ले जाया जा रहा गांजा वजन में 74 किलो है जिसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए बताई गई है।
गांजा सहित तस्कर को पकड़ने वाले
सकलडीहा कोतवाल राजीव सिंह सहित पुलिस टीम को वाराणसी परिक्षेत्र के डीआईजी के द्वारा ने 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी । इस संबंध में चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में पूरी घटना की जानकारी दी है।