अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कमालपुर कस्बा में श्रीराम जानकी समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,अरविंद वर्मा तथा समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से झांकी व जुलूस निकाला गया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कमालपुर कस्बा में श्रीराम जानकी समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,अरविंद वर्मा तथा समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा के बाद जुलूस निकला गया ।
रथ पर श्रीराम तथा सीता जी विराजमान थीं।रथ के आगे आगे डीजे में सुंदर भक्तिमय भजन और ढोल नगाड़े बज रहे थे। हाथों में श्रीराम का झंडा लिए डीजे पर नाच रहे थे और एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम।
जुलूस राम-जानकी मन्दिरसे चलकर पूरा कस्बा का भ्रमण कर पुन राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुआ। जुलूस भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी हरबंश उपाध्याय के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर में हरिकीर्तन तथा टीवी के माध्यम से अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव, एसआई मनेश शंकर द्विवेदी, चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश चन्द्र,के साथ महिला कास्टेबल तथा पुरुष कास्टेबल लगे हुए थे।
जुलूस में विकास गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल,सुदामा जायसवाल ग्राम प्रधान व्यापार मंडल अध्यक्ष,,गणेश अग्रहरी,निकेश जायसवाल,राहुल उपाध्याय,श्याम बाबू,गौतम जायसवाल,आदर्श वर्मा,शिव जी वर्मा, संजय जायसवाल, संतोष गोंड,दिव्यांश ,नीरज अग्रहरी ,शिवम,प्रियांशु पांडे, श्याम बाबू मृत्युंजय सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |