श्री रामलीला समिति अमडा़ एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम लक्ष्मण माता जानकी के साथ झांकी एवं शिव धनुष की पूजा की गई।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
श्री रामलीला समिति अमडा़ एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रीराम लक्ष्मण माता जानकी के साथ झांकी एवं शिव धनुष की पूजा की गई।
तत्पश्चात श्रीराम जानकी मंदिर, शिव मंदिर के स्थान पर समिति के द्वारा श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन बृहद रूप से और शानदार तरीके से किया गया| इसके बाद हवन-पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर अनिल सिंह, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, शिवाकांत सिंह , मृत्युंजय सिंह, दिग्विजय सिंह ,विशाल सिंह, आकाश सिंह ,सौरभ सिंह ,राजन सिंह, अभिषेक सिंह ,पवन सिंह, पप्पू जायसवाल ,रामानंद जायसवाल, अंशुमान सिंह पिंटू ,राजू सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, छन्नू यादव, राम प्रसाद खरवार ,विनोद सिंह, आदि भक्तगण तथा श्रीराम लीला समिति के व्यास बलराम पाठक, यशवंत पाठक उपस्थित रहे।