जरूरतमंद गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा: संतोष कुमार भारती

जरूरतमंद गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा: संतोष कुमार भारती

बसपा सकलडीहा विधान सभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि समाज के उन सभी गरीब और दुखियारी लोगों की सेवा करने में बहुत ही सुकून मिलता है ।


सकलडीहा, चंदौली। समाजसेवी अनिल कुमार और डॉ कमलेश द्वारा मथेला गांव में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष बसपा सन्तोष कुमार भारती रहे। इस कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद कम्बल बांट कर की जा रही है। कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम मथेला गांव के समाजसेवी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि समाज के उन सभी गरीब और दुखियारी लोगों की सेवा करने में बहुत ही सुकून मिलता है और खुशी मिलती है। और निश्चय ही आजीवान लोगों के बीचों में पहुंचकर आजीवन सेवा करता रहूंगा । यही मेरे जीवन का सपना है।


लगभग 100 गरीबों को कम्बल देकर आज मन को जो प्रसन्नता और शांति मिली है उसको बयां  नहीं कर सकता। इस कड़ाके की ठंड में कम्बल पाने वाला हर चेहरा मुस्कुरा रहा था।

इस कार्यक्रम में गिरिजा राम,लोरिक राम, प्रेमा देवी, मुन्नी,रामजी,नौरंगी, चंद्रावती, रामसूरत, विनोद कुमार, केशव कुमार सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।




सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.