धानापुर ब्लॉक स्थित कस्बा कमालपुर व पड़ोस के गांव में हाड़ कंपाने वाली ठंड में अपने निजी खर्च से हर घर और दुकानों में अंगीठी तथा छोटे छोटे पात्रों में गांव के नागरिक तथा व्यापारी अलाव जला रहे हैं।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
धानापुर ब्लॉक स्थित कस्बा कमालपुर व पड़ोस के गांव में हाड़ कंपाने वाली ठंड में अपने निजी खर्च से हर घर और दुकानों में अंगीठी तथा छोटे छोटे पात्रों में गांव के नागरिक तथा व्यापारी अलाव जला रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड दो दशक पहले पड़ी थी जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। सत्यता देखी जाय तो कमालपुर बाजार में कहीं भी अलाव नहीं जलाएं जा रहे हैं , यदि कहीं जलाएं भी जा रहे हैं तो दिखावटी जो सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए।
शाम में कूड़ा करकट पर चार लकड़ियां जला कर फोटो खींचकर वायरल कर दिया जा रहा है। स्थानीय कस्बा के लोगों का कहना है कि ठंड से निजात पाने के लिए ओढ़ना,बिछौना से ज्यादा जरुरी है अलाव।
देखा जाय तो गरीब जनता आग जलाकर के ही अपना जाड़ा बिता लेती है। क्षेत्रीय जनता तथा व्यापारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि कस्बा में भीड़ भाड़ तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनहित में बृहद रूप में अलाव जलाए जाय |