लोग चीफ ब्यूरो चंदौली ' पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट ' दिवाकर राय की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सेवखरी चिलबिली मार्ग की मरम्मत का कार्य न होने से लोगों में असंतोष व्याप्त है |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय
'पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट' में प्रमुखता से ट्रैक्टर ट्राली में किसान का धान सहित पलटने की खबर फोटो सहित प्रकाशित कर जनहित में उक्त मार्ग के मरम्मत की खबर प्रकाशित कर जनप्रतिनिधि सहित जिलाधिकारी लोक निर्माण विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था | उसी का असर है कि रोड पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया|
लोग चीफ ब्यूरो चंदौली पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट दिवाकर राय की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सेवखरी चिलबिली मार्ग की मरम्मत का कार्य न होने से लोगों में असंतोष व्याप्त है |द्वय विकास खंड बरहनी और धानापुर क्षेत्र ,दो तहसील,दो राजस्व गांव , दो परगना और एक जिला के बीच कमालपुर-गोपालपुर रोड वाया चिलबिली गांव के सामने चार सौ मीटर सड़क 15 साल से अपनी बदहाली दशा पर आंसू बहा रही थी।
कमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने आए दिन पी डब्लू डी अधिकारी , जे ई, ए ई को फोन पर बार बार बात कर गड्ढा युक्त रोड को गड्ढा मुक्त करने की बात कही। इसके बाद भी समाचार पत्र के माध्यम से भी कई बार रोड बनाने की मांग ज़िलाधिकारी से भी की थी। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की भी जानकारी देते रहे। अन्ततः किया गया परिश्रम सफल हुआ ।
गड्ढा युक्त सड़क पर जोर शोर से काम लग गया है।काम लगते ही स्थानीन क्षेत्र की जनता खुशी से झूम उठी। वही कुछ लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता कोऔर पत्रकार दिवाकर राय को रोड के काम की मरम्मत होने की जानकारी एवं बधाईयां दी है ।
खुशियां जाहिर करने वालो में सुदर्शन यादव,भूपेश उपाध्याय, श्यामलाल यादवसेवा निब्रित्त सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, हेमंत उपाध्याय,सद्दाम खान, अफ़सर खान,छबिनाथ यादव,मुलायम,पप्पू उपाध्याय,अरविंद यादव,जियाउद्दीन,जयप्रकाश उपाध्याय भोला शर्मा,रायश गुप्ता, बाके बिंद,दधिबल बिंद,मनीष कुमार आदि रहे |