चिलबिली गांव से पूरब गोपालपुर को जाने वाले मार्ग पर चिलबिली गाँव के सामने दक्षिण तरफ चार सौ मीटर सड़क 15 वर्षो से बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है |
योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा हो रहा खोखला
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
सैयदराजा विधानसभा व संसदीय क्षेत्र चंदौली क्षेत्र अंतर्गत स्थित कमालपुर वाया चिलबिली ,गोपालपुर सेवखरी मार्ग 1300मीटर और चिलबिली गांव से पूरब गोपालपुर को जाने वाले मार्ग पर चिलबिली गाँव के सामने दक्षिण तरफ चार सौ मीटर सड़क 15 वर्षो से बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है।
सड़क से गुजरनेराहगीर, दो पहिया, साईकिल सवार वाले आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। विगत वर्ष धर्मदेव यादव के गड्ढा युक्त सड़क पर गिरने से एक हाथ टूट गया। बुधवार को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान लाद कर जा रहा था की चिलबिली गांव के सामने गड्ढा युक्त सड़क पर धान लदा ट्रैक्टर खेत में पलट गया।संयोग अच्छा था कि लेबर और ड्राइवर बाल बाल बच गए।
ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और जिला प्रशासन तथा राज नेताओं को अनाब सनाब बोलते हुए हल्ला गुल्ला व शोर गुल करनें लगें। एक तरफ जहां सरकार उत्तम प्रदेश और विकास की बात कह रही है वही ग्रामीण अंचलों की सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। P W D अधिशासी अभियन्ता राजन कुमार से गड्ढा युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त करने की बात कई बार कहा गया पर हमेशा टाल मटोल की बाते कर कोरा आश्वासन देते रहते हैं।
वही आस पास के लोगों का कहना है की जिला प्रशासन हम लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है| जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी |
मौके पर राजित यादव,छबिनाथ यादव, गुड्डू ,सद्दाम,भोला शर्मा,रामचंद्र ,पप्पू उपाध्याय,राजेंद्रb यादव,मुलायम,पवन चौरसिया,रामाज्ञा यादव,सुदर्शन ,भूपेश उपाध्याय आदिमौजूद रहे |