जिला प्रशासन चंदौली एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा सेंट जॉन्स स्कूल मुगलसराय, में संस्कृति उत्सव चंदौली का आयोजन किया गया।
चंदौली। उत्तर प्रदेश शासन के अपेक्षा के अनुसार जनपद चंदौली के ऐसे कलाकार जिनके अंदर समस्त प्रतिभाएं उपलब्ध है, उन्हें एक मंच पर लाने के लिए जिला प्रशासन चंदौली एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा आज बुधवार को सेंट जॉन्स स्कूल मुगलसराय, में संस्कृति उत्सव चंदौली का आयोजन किया गया। जिसमें गायन, वादन, नृत्य में जनपद में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को विजेता होने पर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया l
चंदौली के प्रतिभागियों के चयन हेतु जज विशाल कृष्णा कथक कलाकार अंशुमन महाराज सरोज वादक श्रीमती उर्मिला सिंह प्रधानाचार्य रामकृष्ण बालिका विद्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी तथा क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त अवसर पर गायन वादन नृत्य एवं लोकनाट्य की प्रस्तुति देखी गई |
गायन में सुश्री प्रदक्षिणा अग्रहरि प्रथम, सुश्री रिया द्वितीय, एवं सुश्री प्रतिभा मिश्रा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। लोकगीत गायन के अंतर्गत राधेश्याम एवं श्रीमती बिंदु बावरी को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान दिया गया l नृत्य में नृत्य में श्रीमती सुश्री हर्षिका राज को प्रथम सुश्री तनीषा सचदेवा को द्वितीय एवं आदित्य , दिव्यांशु, अश्विन सुमित एवं जहीन राजा के समूह नृत्य को तृतीय स्थान प्रदान किया गया l
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने जनपद में संस्कृति उत्सव के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी दिनों में होने वाले मंडलीय कार्यक्रम हेतु अपनी आशीर्वचन दिया गया l
कार्यक्रम में श्री नितिन द्विवेदी पर्यटन अधिकारी जनपद चंदौली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन सुश्री मुस्कान दयाल (चेरी) द्वारा किया गया।