चन्दौली न्यूज : भौकाल के लिये इंटाग्राम पर लाईटर पिस्टल अपलोड करने पर सकलडीहा पुलिस आई एक्शन में

चन्दौली न्यूज : भौकाल के लिये इंटाग्राम पर लाईटर पिस्टल अपलोड करने पर सकलडीहा पुलिस आई एक्शन में

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के वभनपुरा मनियारपुर गांव के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाईटर पिस्टल दिखाते हुए अपलोड किया था। 

Photo - लाईटर पिस्टल के साथ कोतवाली में गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते पुलिस

सकलडीहा, चंदौली |  इंस्टाग्राम पर लाईटर पिस्टल लहराने पर युवक को महंगा पड़ गया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के वभनपुरा मनियारपुर गांव के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाईटर पिस्टल दिखाते हुए अपलोड किया था।  पुलिस द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर निगरानी के दौरान युवक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में युवक को पकड़कर विधिक कार्रवाई किया।
कोतवाली क्षेत्र के वभनपुरा मनियारपुर गांव निवासी प्रशांत तिवारी ने भौकाल बनाने के लिये ऑन लाइन 600 रूपया में लाईटर पिस्टल की खरीदारी किया था। जिसे इंस्टाग्राम पर लोड कर दिया था। चंदौली पुलिस द्वारा सोशल मिडिया पर निगरानी के दौरान युवक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में युवक को लाईटर पिस्टल बरामद किया। इसके बाद युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गयी | 

 इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर  लाइटर पिस्टल अपलोड करने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राणा प्रतात यादव, रविप्रकाश तिवारी, अर्पित जायसवाल व विनम कुमार रहे।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.