मोहनसराय चौराहे पर हाइवे हड़ताल के समर्थन में मंगलवार की सुबह से ही चालकों ने हाइवे के बीचोबीच ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया | इससे हाईवे पर रोहनिया से लेकर राजातालाब और मोहनसराय से अखरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
![]() |
चालकों ने हाइवे के बीचोबीच ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया |
रोहनिया/वाराणसी, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट। मोहनसराय चौराहे पर हाइवे हड़ताल के समर्थन में मंगलवार की सुबह से ही चालकों ने हाइवे के बीचोबीच ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया. | इससे हाईवे पर रोहनिया से लेकर राजातालाब और मोहनसराय से अखरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसमें एंबुलेंस सहित स्कूली वाहन भी फंसे रहे और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक जाम में वाहन रुके रहे।
सूचना पाकर एसीपी सदर संजीव शर्मा और मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा, रोहनिया थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद और राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध कर रहे चालकों को खदेड़ा। और जब हाईवे पर जाम खत्म हुआ तो वाहनों का परिचालन शांत हो गया |