रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान अंर्तगत जनपद के समस्त थानों, पुलिस लाइन्स व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की गई।

SP Chandauli डॉ.अनिल कुमार ने साफ-सफाई की

◆अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा, उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत भव्यता एवं स्वच्छता हेतु चला विशेष अभियान
◆जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त थानों, पुलिस लाईन्स व पुलिस कार्यालयों में की जा रही साफ-सफाई
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में 14 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान,आगामी उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत "भव्यता एवं स्वच्छता हेतु" रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर डॉ.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साफ-सफाई की गई।
![]() |
साफ सफाई करते ASP विनय कुमार सिँह |
अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली विनय कुमार सिंह, सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप0) चन्दौली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों, पुलिस लाइन्स व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए थाना, शाखा व पुलिस लाईन की साफ-सफाई की।
![]() |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने साफ सफाई अभियान चलाया |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने धीना थाना में साफ सफाई अभियान चलाया | सफाई अभियान में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व अपने-अपने नियुक्ति थाना,चौकी,कार्यालयों-आवासीय बैरकों -मेस शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की गयी तथा वहाँ लगे कूलर, पंखों, कम्प्यूटर इत्यादि की साफ सफाई कर परिसर के आस-पास कचरों को हटाकर उनका निपटान कराया गया।