मकर संक्रांति पर्व पर नहान को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने रात्रि गश्त किया |
![]() |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
मकर संक्रांति पर्व पर नहान को देखते हुवे प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने अपने अधीनस्थ चौकी इंचार्ज महुंजी और सहकर्मी के साथ रविवार को चौकी क्षेत्र के पाण्डेय पुर महुँजीमें रात्रि गश्त किया गया और साथ गंगा घाट का निरीक्षण किया गया |