मतगणना में टीटी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से मतगणना के आठवें दौर में 3283 मतों से पीछे चल रहे हैं।
जयपुर | राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 की मतगणना में कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नगर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी पीछे चल रहे है।
मतगणना में टीटी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से मतगणना के आठवें दौर में 3283 मतों से पीछे चल रहे हैं। हालांकि श्री टीटी मतगणना के पहले दौर में श्री कुन्नर से सात सौ से अधिक मतों से आगे थे लेकिन इसके बाद मतगणना के दूसरे दौर से ही वह लगातार पीछे चल रहे है। अभी करीब दस दौर की मतगणना शेष है।