डायट चंदौली में द्वितीय चरण के आईसीटी के कक्षा शिक्षण में प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

डायट चंदौली में द्वितीय चरण के आईसीटी के कक्षा शिक्षण में प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के प्राचार्य डॉ. माया सिंह की अध्यक्षता में बाबा कीनाराम सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। 

डायट चंदौली में द्वितीय चरण के आईसीटी के कक्षा शिक्षण में प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

चन्दौली / चहनियां | आज मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के प्राचार्य डॉ. माया सिंह की अध्यक्षता में बाबा कीनाराम सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। 

द्वितीय चरण के आईसीटी का कक्षा कक्ष में प्रयोग सम्बन्धी प्रशिक्षण में विकासखंड नौगढ़, नियमताबाद, सकलडीहा, शहाबगंज एवं नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं मल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा - " सभी शिक्षकों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा के इस स्वर्णिम अवसर पर उनके मूल्यों और आचरण को आत्मसात करने की आवश्यकता है। बच्चे शिक्षक का अनुकरण करते हैं, अतः उन्होंने शिक्षकों से मर्यादित आचरण एवं व्यवहार करने का आग्रह किया।" 

डायट चंदौली में द्वितीय चरण के आईसीटी के कक्षा शिक्षण में प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

उन्होंने आईसीटी का कक्षा कक्ष शिक्षण में प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया। इसके द्वारा  शिक्षक अपने-अपने विषय को अधिकतम गुणवत्ता के साथ विषय वस्तु को कक्षाओं में रख सकेंगे एवं व्यावहारिक रूप में आईसीटी के प्रयोग से अपने कंटेंट को व्यवस्थित से प्रबंधन कर सकेंगे। प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत नोडल श्री बिजेन्द्र भारती द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, ऑनलाइन डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल इंडिया अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

सन्दर्भ दाता प्रशांत कुमार द्वारा ई कंटेंट के विकास, अभिषेक सिंह द्वारा गूगल मीट संबन्धी जानकारी एवं सर्वेश नंदन त्रिपाठी द्वारा एमएस एक्सल, स्प्रेडशीट पर आधारित सत्र का संचालन किया गया। इस दौरान प्रवीण कुमार राय, डॉ. राजश्री सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ. मंजु कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.