चंदौली खबर : प्राथमिक विद्यालय सरने में चलाया गया स्वच्छता अभियान एवं मना दीपोत्सव

चंदौली खबर : प्राथमिक विद्यालय सरने में चलाया गया स्वच्छता अभियान एवं मना दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली में विद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।


नियामताबाद, चंदौली । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय सरने नियामताबाद चंदौली में विद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के अंदर कक्षाओं में परिसर में एवं उसके आसपास किसी भी गंदगी या प्लास्टिक आदि पूरी तरह से साफ किया गया ताकि विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे।


 तत्पश्चात अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विद्यालय में राम मंदिर की तर्ज पर रंगोली बनाकर बच्चों एवं शिक्षकों ने दीपोत्सव मनाया।
 इस अवसर पर सभी बच्चों ने  सामूहिक रूप से " राम आएंगे " भजन का गायन किया। कार्यक्रम में शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा बच्चों को भगवान श्री रामचंद्र से संबंधित रामायण की कथा सुनाई गई और एवं बच्चों को भगवान श्री रामचंद्र की आचरण एवं आदर्श जीवन को ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ,नीलम तिवारी,सुमन कुमारी रश्मि, रीमा उपस्थित रहीं।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.