सन्दिग्ध परिस्थितियों में TV मैकेनिक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगा असली वजह !

सन्दिग्ध परिस्थितियों में TV मैकेनिक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगा असली वजह !

 पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा उर्फ डिम्पल की शुक्रवार की रात्रि में सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी ।

सन्दिग्ध परिस्थितियों में TV मैकेनिक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगा असली वजह !
मृतक बहेरी के परिजन

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस को भेजा
मृतक कमालपुर बाजार में टीवी बनाने का करता था काम 
सुनील एक मिलनसार व शांत स्वभाव का व्यक्ति था
उसकी मौत से पत्नी व बच्चे हो गए अनाथ

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

धीना थानाअंतर्गत स्थित पुलिस चौकी  मालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा उर्फ डिम्पल की शुक्रवार की रात्रि में सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी ।मौत की खबर से गांव मे कोहराम मच गया।

सुनील विश्वकर्मा नित्य की भांति शुक्रवार को कमालपुर बाजार में अपनी दुकान पर आया था देर शाम को घर गया । घर जाने के बाद परिवार में कलह हुआ जिसके चलते सुनील द्वारा नशीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया ।जिसके चलते उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गयी |परिजन उसे इलाज हेतु कमालपुर बाजार ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

परिजन शव को लेकर घर आ गए । घटना की सूचना देर रात्रि में पुलिस को मिली | रात्रि में धीना पुलिस पहुचकर शव को दाह संस्कार से रोक दिया ।शनिवार को कमालपुर चौकी पुलिस गांव में जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर अगली कार्रवाई में लग गयी । प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया की सुनील परिवारिक कलह से परेशान था, जिससे इधर शराब का सेवन कर रहा था ।

सुनील का बड़ा भाई शशिकांत रेलवे में नौकरी पिता की मौत के बाद करता है ।सुनील का परिवार दो साल से अलग रह रहा था ।परिवार को चलाने में सुनील काफी परेशान रहता था जिससे उसकी आये दिन विवाद होती रहती थी ।सुनील को एक लड़का करन 13 वर्ष व एक लड़की काजल 10 वर्ष की है ।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसकी मृत्यु कैसे हुई |

सुनील की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।गांव में कई तरह चर्चा चल रही थी। ग्रामीणो के अनुसार सुनील एक मिलनसार व शांत स्वभाव का व्यक्ति था।उसकी मौत से पत्नी व बच्चे अनाथ हो गए है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|