धीना थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत

धीना थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत

धीना थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं | सूचना के बाद भी पुलिस के पकड़ से आज भी चोर काफी दूर हैं। 

धीना थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

धीना थानाअंतर्गत स्थित पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र के पसाई गांव में चोरों द्वारा बांस की सीढ़ी के सहारे छत से उतर कर घर के अन्दर आलमारी का ताला तोड़कर ढाई लाख नगद सहित हजारों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया गया। पसाई गांव निवासी दीपक श्रीवास्तव भोजनोपरान्त घर में सोए हुए थे। रात में चोरों द्वारा बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर घर के अन्दर प्रवेश कर गए। 

मकान में लगे निर्माण कार्य के सिलसिले के कारण रखे घर के अन्दर आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए नकद सहित दो सोने की अंगूठी, चांदी के चार सिक्के, एक चांदी का हार पर हाथ साफ कर दिए। खट पट की आवाज सुनकर कर दीपक श्रीवास्तव बाहर निकले तब तक चोर भागने में सफल रहे। भुक्त भोगी द्वारा चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

धीना थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत

मौके पर रात्रि में ही पुलिस पहुंच गई पर चोर पकड़ से काफी दूर रहे। भुक्त भोगी द्वारा लिखी लिखित तहरीर थाने में दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। वहीं संजय सिंह के मकान का ताला तोड़ दिए पर चोरी करने में सफल नहीं हो सके।इसके पहले भी इनायतपुर में चोरों द्वारा रोहित शर्मा के यहां मकान के अन्दर आलमारी तोड़ कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। 

साथ ही जनौली तिराहे पर शुद्धु गुप्ता की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से बीस हजार रूपए कैश व जमुरखा रोड पर लक्ष्मण बिंद की फर्नीचर की दुकान से दो हज़ार नगद सहित बीस हजार रूपए का औजार चुरा लिए जिसकी सूचना भूक्त भोगियों द्वारा पुलिस को दे दी गई पर पुलिस के पकड़ से आज भी चोर काफी दूर हैं। चोरी की घटनाओं से लोगों में भय बढ़ता जा रहा है।और पुलिस के कार्य कारगुजारी के प्रति लोगों में असंतोष है |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|