मत्स्य पालक/विक्रेता को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024

मत्स्य पालक/विक्रेता को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024

 मत्स्य पालक/विक्रेता को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए 31.03.2024 तक की तिथि नियत कर उन्हें लाईसेंस लेने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार मण्डी समिति एवं मत्स्य विभाग द्वारा करायी जाए

मत्स्य पालक/विक्रेता को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024

चंदौली | मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में नवीन मण्डी स्थल, चन्दौली में निर्मित हो रहे मत्स्य मण्डी के संचालन हेतु आयोजित बैठक उप निदेशक (प्रशासन/विपणन), उप निदेशक (निर्माण), उप निदेशक (विद्युत/यांत्रिक) एवं सहायक निदेशक (मत्स्य) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद-चन्दौली के मत्स्य पालक/विक्रेता को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए 31.03.2024 तक की तिथि नियत कर उन्हें लाईसेंस लेने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार मण्डी समिति एवं मत्स्य विभाग द्वारा करायी जाए। 

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मण्डी स्थल में बन रहे मत्स्य मण्डी की दुकानों में एफ०पी०ओ० / सहकारिता के संगठन को आरक्षण दिये जाने तथा कोल्ड स्टोरेज के संचालन / नीलाम किये जाने की स्थिति स्पष्ट करने सहित सिविल का कार्य जून, 2024 तक व विद्युत/यांत्रिक का कार्य अगस्त, 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.