स्वीकृत अंडर पास की खुशी में भैंसउर गाँव में स्थित काली मंदिर में ग्रामीणों ने किया हरिकीर्तन, सुन्दरकांड पाठ

स्वीकृत अंडर पास की खुशी में भैंसउर गाँव में स्थित काली मंदिर में ग्रामीणों ने किया हरिकीर्तन, सुन्दरकांड पाठ

ग्रामीणों ने गाँव में स्थितकाली जी के मंदिर में भैंसउर गाँव के सामने बहुप्रतिक्षित अंडर पास स्वीकृत कर लिए जाने की ख़ुशी में हरिकीर्तन और सुन्दर कांड का पाठ सोमवार को किया गया |

भैंसउर गाँव के सामने स्वीकृत अंडर पास की खुशी में भैंसउर गाँव में स्थित काली मंदिर में ग्रामीणों ने किया हरिकीर्तन, सुन्दरकांड पाठ

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर के ग्रामीणों नेगाँव में स्थितकाली जी के मंदिर में भैंसउर गाँव के सामने बहुप्रतिक्षित अंडर पास जो रेलवे ट्रैक पर सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास और ग्रामीणों की मांग पर स्वीकृत कर लिए जाने की ख़ुशी में हरिकीर्तन और सुन्दर कांड का पाठ सोमवार को किया गया |औरसाथ ही सांसद डा महेंद्र नाथपाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार के दीर्घायु की प्रार्थना की गयी |

भैंसउर गाँव के सामने स्वीकृत अंडर पास की खुशी में भैंसउर गाँव में स्थित काली मंदिर में ग्रामीणों ने किया हरिकीर्तन, सुन्दरकांड पाठ

जिसमें प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला की अगुवाई में प्रकाश शुक्ला, जगदीश शुक्ला, दीपू शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, सिद्धनाथ शुक्ला, जितेंद्र राय, बब्लू पाण्डेय, संजय उपाध्याय, परमानंद उपाध्याय, पंडित उपाध्याय, अंकित शुक्ला, सत्य प्रकाश उपाध्याय, अमरदेव उपाध्याय,सुशील उपाध्याय, मिंटू राय, राजू उपाध्याय, संतोष शुक्ला, बब्लू शुक्ला, बच्चन उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, दीनानाथ उपाध्याय, विनोद राय, तिलकधारी शुक्ला, गोपाल शुक्ला, भानु राय, राजेश पाण्डेय, रमेश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, ओमप्रकाश सहित काफ़ी लोग उपस्थित रहे |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.