काजीपुर तिराहे के पास विकास सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना सैयदराजा ने फोन करके अंकित सिंह बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा को बुलाया, पुराने पैसे की विवाद को लेकर गाली -गलौज व मारपीट हुई |
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
सैयदराजा, चंदौली | जनपद के काजीपुर तिराहे के पास विकास सिंह पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना सैयदराजा ने फोन करके अंकित सिंह उर्फ हनी सिंह निवासी बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को बुलाया ।
पुराने पैसे की विवाद को लेकर आपस में गाली -गुप्ता व मारपीट हुई ।इसके बाद विकास सिंह ने अंकित सिंह पर अवैध असलहा से फायरिंग करने के संदर्भ व अंकित सिंह से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैयदराजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
उपरोक्त घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सदर का बयान सुनिए :- YouTube Chanal 'Purvanchal News Print' '