असवरिया में पंचायत भवन नहीं बनने से शनिवार को अपने लाव-लश्कर के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे असवरिया ग्राम पंचायत पहुंचे |
![]() |
पँचायत भवन असवरिया का निरीक्षण करते जिला पंचायत राज अधिकारी |
➧ मरम्मत के नाम पर निकाली गई धनराशि की जाँच कर वसूली को चेताया
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद के धानापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत असवरिया में पंचायत भवन नहीं बनने से गांव के ग्रामीण परेशान की समस्या को देखने शनिवार को अपने लाव लश्कर के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे असवरिया ग्राम पंचायत पहुचे और पँचायत भवन की खस्ता हालत देख मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह एव ग्राम प्रधान को खरी खोटी सुनाया और कहा तीन दिन में काम लग जाय अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें ।
ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा की ग्राम प्रधान इस कार्य मे रुचि नहीं ले रहे । इस पर उन्होंने कहा पहले काम लगाओ भुगतान करना हमारी जिम्मेदारी हम पँचायत भवन को शीघ्र ही सुव्यवस्थित कराकर गांव के लोगों को सुविधा देना चाहते है ।आगे उन्होंने कहा की पँचायत भवन मरम्मत के नाम निकाली गई धनराशि की जांच कराकर वसूल की जाएगी। साथ फर्नीचर जहां भी उसको मंगाकर यहां रखा जाए।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह ,सफाई कर्मी मनोज मौर्य ,धनेश राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।