“रिश्ते खून से बनते हैं , जिन्दगी बचेगी तो विश्वास बढ़ेगा” इस स्लोगन से एसपी ने किया रक्तदान का आह्वान

“रिश्ते खून से बनते हैं , जिन्दगी बचेगी तो विश्वास बढ़ेगा” इस स्लोगन से एसपी ने किया रक्तदान का आह्वान

रक्त की जरूरत वहीं समझ सकता है जिसकी एक-एक सांस उस पर टिकी हो। रक्त के जरूरतमंदों की मजबूरी समझते हुए और मानवता का धर्म निभाते हुए चंदौली पुलिस की पहल पर लगे रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सभी पुलिस कर्मी व उनके परिवारजन का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता 
मुख्य बातें :

🩸 पूर्वाचंल व चन्दौली बार्डर से सटे बिहार के हर जरूरतमंद को कराया जायेगा रक्त की उपलब्धता
🩸चन्दौली पुलिस द्वारा प्रत्येक माह लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया जा रहा रक्तदान । 
🩸जिला प्रशासन व चन्दौली पुलिस की रक्तदान की अनोखी पहल
🩸सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के तत्वावधान में थाना सकलडीहा में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
🩸थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चें ना हो उदास, चन्दौली पुलिस है आपके साथ, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा ये रक्त
🩸डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के आवाह्वान पर 85 पुलिसकर्मी व उनके परिवार ने शिविर में पहुँचकर किया रक्तदान
🩸पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने शिविर में पहुँच कर किया सभी का उत्साहवर्धन व लिया संकल्प हर महीने लगेगा रक्तदान शिविर
🩸पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा श्री रघुराज के सभी परिवारजन ने किया रक्तदान
🩸महिला चौकी प्रभारी म0उ0नि0 मीरा यादव ने पेश की नारी स्वावलंबन व नारी सशक्तीकरण का उदाहरण स्वयं के साथ 03 महिला पुलिसकर्मियों का कराया रक्तदान
🩸126 पुलिस व संभ्रान्त व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
🩸संभ्रान्त व्यक्तियों व पत्रकार बन्धुओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर किया रक्तदान 


चंदौली | रक्त की जरूरत वहीं समझ सकता है जिसकी एक-एक सांस उस पर टिकी हो। रक्त के जरूरतमंदों की मजबूरी समझते हुए और मानवता का धर्म निभाते हुए चंदौली पुलिस की पहल पर लगे रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ। 


रक्तदान महादान है ऐसे कार्य से अनमोल जिंदगी बचायी जा सकती है। जिला पुलिस के सभी जवान बधाई के पात्र है। जिन्होंने जिले की जनता /जरूरतमंद लोग जिन्हें रक्त की जरूरत है उनके लिये रक्तदान किया। जिला पुलिस संकट कि हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य के साथ सेवा के लिए तत्पर है।


आम जन की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की पहल पर ठाना है कि उनके जिले में व किसी भी जरुरतमन्द को रक्त की कमी से मृत्यु नहीं होने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने गाँधी जयन्ती से संकल्प लिया तब से लगातार जनपद चन्दौली के अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविरों का आयोजन करा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों से किए गए आह्वान पर सभी आला अधिकारियों ने मिलकर एक योजना बनाई कि जरूरतमंदों के लिए यह खाकी रक्तवीर बनकर लोगों की मदद करेगी।


इसी क्रम में रविवार 25.02.2024 को सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के चिकित्सक/ विशेषज्ञों की टीम के तत्वाधान में डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अध्यक्षता में कोतवाली सकलडीहा चन्दौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सभी पुलिस कर्मी व उनके परिवारजन का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। यह एक बहुत नेक कार्य है। ऐसा करके हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। जागरूकता की कमी होने के कारण कई बार मरीजों को रक्त नहीं मिल पाता जिससे उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 



हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर भ्रान्तियों को दूर करना हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करने हेतु प्रेरित हो। जिससे थैलेसीमिया मरीजों को और दुर्घटना/ सर्जरी में पीड़ितों/मरीजों को समय से रक्त उपलब्ध हो सके। 



रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा चन्दौली ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित कर बताया कि रक्तदान एक महादान है जिससे दूसरों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए रक्तदान करना जरुरी है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व इसी के साथ अपने परिवार के सदस्य के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्त दान किया ।


इस रक्तदान शिविर में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, पुलिस ऑफिस चन्दौली व सकलडीहा सर्किल के थाना कोतवाली  सकलडीहा, बलुआ, धानापुर व धीना के पुलिसकर्मियों व पीआरवी वाहन के पुलिसकर्मियों, पत्रकार बन्धु व संभ्रान्त व्यक्तियों सहित 126 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें कुल 85 लोगों ने रक्तदान किया। महिला चौकी प्रभारी म0उ0नि0 मीरा यादव ने पेश की नारी स्वावलंबन व नारी सशक्तिकरण का उदाहरण स्वयं के साथ 03 महिला पुलिसकर्मियों का रक्तदान कराते हुए सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया ।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.