उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का आयोजन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली। यह रोड शो जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ होकर चन्दौली शहर एवं प्रमुख बाजारों से होते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली में समाप्त हुआ। इस रोड शो के आयोजन का उद्देश्य अनाज उत्पादक एवं उपभोक्ता को जागरूक करना कि अपनी थाली में मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, रागी, काकून, कुट्टू एवं अन्य श्री अन्न) को सम्मिलित करें।
उ.प्र. मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रर्दशन (रोड शो) कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @myogiadityanath @InfoDeptUP pic.twitter.com/kznMcNWurJ
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) February 12, 2024
श्री अन्न में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, जिंक आदि पाया जाता है, जो अन्य अनाज की अपेक्षा अत्यधिक स्वास्थ्यवर्धक है।
![]() |
उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजना |
रोड शो में उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सकलडीडा, एफ०पी०ओ० के निदेशकगण, कृषक समेत जनपद के कृषि विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।