चंदौली संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद राम किशुन यादव को सपा के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से लोगों में जबरदस्त गुस्सा व रोष देखा जा रहा है।
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के समर्थकों में चंदौली संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद राम किशुन यादव को सपा के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से लोगों में जबरदस्त गुस्सा व रोष देखा जा रहा है।
विकास खंड बरहनी स्थित ग्राम पंचायत सबल जलालपुर के कम्हारी में स्थापित शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान सबल जलालपुर व जिला सचिव समाजवादी पार्टी दिनेश यादव की उपस्थिति में बुधवार को एक बैठक चंदौली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को सपा मुखिया द्वारा प्रत्याशी न बनाये जाने पर ग्रामवासियों में गहरा गुस्सा व रोष व्यक्त किया गया |
जिला सचिव समाजवादी पार्टी दिनेश यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पूर्व सांसद को पुनर्विचार कर पुनः प्रत्याशी न बनाया गया तो आने वाले चुनाव में इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी |उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में पूर्व सांसद जी की क्षेत्र में काफ़ी लोकप्रियताऔर जनाधार बढा है |उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर लोगों में असंतोष व गुस्सा है |
इस बैठक में अमन राय यूथ ब्रिगेड जिला सचिव, गामा यादव, गोरख नाथ यादव, डा शैलेश खरवार, अरविन्द गुप्ता, सुभाष गुप्ता, नरेश राम, महेंद्र यादव, सुनील यादव, कवि यादव, अवधेश गोंड, अरुण यादव, गिरीश पाण्डेय, विकास राम, पप्पू सेठ सहित काफ़ी लोग उपस्थित रहे |